Katghora Nagar Palika Election: अब प्रशासन ने संभाली चुनावी कमान.. SDM रोहित सिंह व SDOP की अगुवाई में कटघोरा में किया गया फ्लैग मार्च, पुलिस भी रही साथ

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और तीसरे मोर्चे के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

प्रचार की समय-सीमा और नियमावली

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार की समय-सीमा 9 फरवरी की रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी प्रकार का प्रचार प्रतिबंधित होगा। 9 फरवरी को सुबह 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होगी।

मतदान और नतीजों की घोषणा

प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान संपन्न होगा। इस दौरान कटघोरा सहित 10 निगम क्षेत्रों में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 15 फरवरी को होगी और इसी दिन पूरे प्रदेश के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।

प्रशासन ने संभाली कमान, निष्पक्ष चुनाव की कवायद

कोरबा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत जिलेभर में प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से जुट गया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने कमान संभाल ली है।

कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। एसडीएम सह रिटर्निंग ऑफिसर रोहित सिंह व एसडीओपी पंकज सिंह के नेतृत्व में हुए इस फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी धर्म नरायण तिवारी और सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मतदाताओं से बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है।