![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/1005340858.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने आत्मानारायण पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस से राज जायसवाल चुनावी रेस में हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल जायसवाल ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
कोमल जायसवाल को कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। निर्वाचन आयोग ने उन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में ‘गिलास’ आबंटित किया है। उनके मैदान में उतरने से भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान हो सकता है, लेकिन कांग्रेस को इसका ज्यादा प्रभाव झेलना पड़ सकता है।
वार्डों में भी बागियों ने बिगाड़ा समीकरण
कटघोरा नगरपालिका चुनाव में कई वार्डों में बागी उम्मीदवार भी मैदान में हैं। वार्ड क्रमांक 1 से पूर्व पार्षद राजेश्वरी जात्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी ताल ठोकी है। कांग्रेस ने इस वार्ड से पूर्व पार्षद की माता जी को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
वार्ड 1 में विकास कार्यों को लेकर असंतोष
वार्ड 1 के मतदाताओं में विकास कार्यों को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र मोहन बघेल को जनता से कठिन सवालों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कार्यकाल में विकास कार्यों की धीमी गति और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर मतदाता नाराज हैं। तालाब और पेयजल समस्या का समाधान न होने, सड़कों की बदहाली और नशीले पदार्थों की बिक्री को रोकने में विफल रहने के आरोप भी उन पर लगाए जा रहे हैं। इस चुनाव में परिवारवाद को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कई उम्मीदवारों पर अपने परिजनों को राजनीति में आगे बढ़ाने के आरोप लग रहे हैं।
भाजपा से सेवती टंडन और गोगपा से भी उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर वार्ड में नकारात्मक माहौल देखा जा रहा है, जिससे भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी को फायदा मिल सकता है। कटघोरा नगरपालिका के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चुका है और सभी की नजरें इस चुनावी रण के नतीजों पर टिकी हुई हैं।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)