कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): प्रदेश में एक तरफ जहां नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तारीख नजदीक आती जा रही है तो दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भी मैदान तैयार होता नजर आ रहा है। इसी बीच पसान इलाके में जनपद पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे एक दागी नेता राजकुमार पांडेय और उनके पिता व पुत्र के खिलाफ प्रकाश चंद्र जाखड़ ने जिला एसपी को अर्जी दी है।
अपनी शिकायत में प्रकाश चंद्र जाखड़ लिखा है कि, उम्मीदवार राजकुमार पांडेय और अन्य जन पर कई गंभीर आरोप है। जिनमें थाने का घेराव और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी साजिश रचने के आरोप है। इतना ही नहीं बल्कि पांडेय जनों ने पुलिसवालों से भी मारपीट की थी। पढ़े प्रकाशचंद्र जाखड़ का पूरा पत्र..