![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/1005349264.jpg)
कोरबा( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा में चुनावी उत्साह अपने चरम पर है। भा.ज.पा., कांग्रेस और तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं, चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए। सभी पार्टियाँ हर माध्यम से प्रचार कर रही हैं ताकि मतदाताओं तक अपनी बात पहुँचाई जा सके। भा.ज.पा. के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आत्मानारायण पटेल प्रचार और जनसंपर्क में आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आत्मानारायण पटेल जुराली वार्ड के निवासी हैं और पहले भी इस वार्ड के पार्षद रह चुके हैं। वर्तमान में वह प्रदेश स्तर पर एक पदाधिकारी हैं और शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता आत्मानारायण पटेल को भाजपा के उग्र नेताओं में गिना जाता है। कटघोरा विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रही थी, जब उन्होंने विधायक प्रेमचंद पटेल को निर्णायक बढ़त दिलाने में मदद की थी। उनकी विधानसभा के साथ करीबी रिश्ते होने का उन्हें राजनीतिक लाभ मिला है।
इस चुनाव में कटघोरा से पहली बार चुनावी मैदान में हैं आत्मानारायण पटेल, जिन्होंने शहर के समुचित विकास के लिए अपनी योजनाओं का ऐलान किया है। उन्होंने युवाओं और महिलाओं के रोजगार के मुद्दे पर भी अपनी प्राथमिकताएँ रखी हैं। उनके विकास योजनाओं में कटघोरा के सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर जोर दिया गया है, साथ ही अहिरान नदी के कायाकल्प और खेल मैदान, गार्डन और सियान सदन के निर्माण का भी वादा किया गया है।
भा.ज.पा. का प्रचार तेज़ी से जारी है, और सभी वार्डों में जनसम्पर्क की प्रक्रिया जारी है। मतदाताओं से मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से यह साफ़ है कि कटघोरा नगरपालिका में बदलाव की बयार बह रही है। पटेल समाज का इस चुनाव में अहम योगदान है, जो निर्णायक भूमिका निभाएगा और नए अध्यक्ष के चुनाव में महत्वपूर्ण फैसलें करेगा।
आत्मानारायण पटेल ने यह वादा किया है कि कटघोरा में नाली, सड़क और बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी, और हर घर में नल से पेयजल की सुविधा पहुँचाने की कोशिश की जाएगी।
कब है चुनाव?
बता दें कि, कटघोरा समेत प्रदेश हर के नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा जबकि ठीक चार दिनों बाद यानी 15 फरवरी को वोटों की गिनती भी होगी। इसके ठीक बाद प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। भाजपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे है। कई जगहों पर उम्मीदवार का निर्विरोध चयन भी हुआ है।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)