![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/1005348689-1024x485.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पोंडी-उपरोड़ा जनपद के कापूबाहरा ग्राम में सरपंच और पंचों का निर्विरोध चयन हुआ है। यह एक प्रेरणादायक कदम है, जिसमें गाँव के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाई।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/1005348690-1024x771.jpg)
कापूबाहरा ग्राम पंचायत में सरपंच का चयन निर्विरोध रूप से किया गया है। सरपंच के रूप में कृपाशंकर नेटी को चुना गया। उनके चयन के साथ ही गाँव में शांति और एकता का माहौल है।
पंचों का निर्विरोध चयन
सिर्फ सरपंच ही नहीं, बल्कि कापूबाहरा के सभी 10 पंचों का भी निर्विरोध चयन हुआ है। पंचों में शामिल हैं:
चन्द्रकुमारी पटेल
बिहारीबाई पटेल
गंगाप्रसाद पटेल
राजेश पाल कुसरो
शशिकला आर्मो
रमला बाई कंवर
सहोदरी बाई श्याम
मुरारी सिंह मरावी
पद्मा बाई पटेल
अय्यर अशोक कुमार
पटेल समुदाय का प्रभाव
कापूबहरा ग्राम में पटेल समाज का दबदबा है और इस समाज के मतदाताओं ने निर्णायक भूमिका निभाई। पंचायत चुनाव में पटेल समाज का समर्थन निर्णायक साबित हुआ।
कापूबहरा ग्राम पंचायत का इतिहास
कापूबहरा ग्राम पंचायत पाँच साल पहले अस्तित्व में आई थी। यह पंचायत सुतर्रा पंचायत से विभाजित होकर बनी थी। यह दूसरी बार है जब कापूबहरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहा है, और दोनों बार यहाँ के जनप्रतिनिधियों का निर्विरोध चयन हुआ है। इस तरह गाँव के मतदाताओं ने एक प्रेरणादायक परिपाटी की शुरुआत की है, जिसमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए निर्विरोध चयन की परंपरा को स्वीकारा गया। इस पहल ने पूरे क्षेत्र में एक नई दिशा दी है, जहाँ गाँव के लोग समाज और शासन में अपना योगदान देने के लिए सक्रिय हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत कापबाहरा दुसरी बार हुआ सरपंच एवं पंच पूरा वार्ड निविरोध इसमें विशेष सहयोग रहा
महेत्ता राम, विरसिंह, श्याम गोपाल चंन्द्र कुमार गंगाप्रसादा लक्ष्मीनारायण, दिलेशर बहारन , अशोक , मोहितराम ,सुरितराम, जनकराम, दिनेशराम , कमल सिंह, पदुम सिंह, एवं बिजूराम एवं ग्राम के समस्त ग्रामवासी, महिला समिती का सहयोग रहा ।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)