कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ समेत कोरबा जिले में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को गति देते हुए अपनी रणनीति को मजबूत करना शुरू कर दिया है।
जिला पंचायत कोरबा के लिए भाजपा ने अपने समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची की घोषणा पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने की। हालांकि, अभी तक क्षेत्र क्रमांक 2, 3 और 12 के प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं। इन क्षेत्रों में कई भाजपा समर्थकों ने चुनावी मैदान में उतरने की मंशा जाहिर की है।
पार्टी इन संभावित उम्मीदवारों के साथ विस्तार से चर्चा कर सकती है। गहन विचार-विमर्श के बाद ही अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की अंतिम घोषणा की जाएगी।
सूची के मुताबिक़ क्षेत्र क्रमांक 01 से निर्मला कंवर, क्षेत्र क्रमांक 03 से हेमलता राठिया। क्षेत्र क्रमांक 05 से मिलाप कंवर, 06 से विनोद यादव, 07 से निकिता जायसवाल, 08 से माया कंवर, क्षेत्र क्रमांक 09 से विजय बहादुर जगत, 10 से शांति मरावी और क्षेत्र क्रमांक 11 से ठण्डीलाल बिंझवार को मौक़ा दिया गया है।