कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगर पालिका में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है, वहीं भाजपा ने भी अपनी रणनीति को धार देने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़
स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित इस सम्मेलन में भाजपा के नगर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और पार्षद प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया गया। कार्यक्रम में पार्टी की दिग्गज महिला नेत्री एवं पर्यवेक्षक हर्षिता पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क और चुनावी प्रचार के प्रभावी तरीकों की जानकारी दी और पूरी निष्ठा से पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में काम करने का आह्वान किया।
क्षेत्रीय विधायक ने भरी हुंकार
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल भी शामिल हुए। भाजपा मंडल कटघोरा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था, जिन्होंने पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कटघोरा के विकास का वादा
नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आत्मानारायण पटेल ने कटघोरा के समग्र विकास का दावा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से क्षेत्र को नए आयाम दिए जाएंगे और सभी वार्डों में भाजपा के पार्षद उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित की जाएगी।
कटघोरा में चुनावी घमासान के बीच भाजपा का यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं के उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला साबित हुआ। अब देखना यह होगा कि जनता का रुझान किस ओर जाता है।