Pali Nagar Panchayat Election: रितेश जायसवाल के दावेदारी से पाली नगर पंचायत के युवाओं में भरी उत्साह.. नगर को जल संकट से उबरने का किया है दावा

कोरबा/पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनावों का माहौल गर्म हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। प्रदेश के सभी निकाय और पंचायतों का आरक्षण कार्य पूरा हो चुका है।

कोरबा जिले के निकायों में भी चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं। यहां युवा, महिलाएं और अनुभवी नेता अपने-अपने स्तर पर दावेदारी पेश कर रहे हैं। पाली नगर पंचायत में भी सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पद से लेकर पार्षद पद तक के लिए दावेदार अपनी रणनीतियां बना रहे हैं।

पाली नगर पंचायत में रितेश जायसवाल ने ठोकी दावेदारी

भारतीय जनता पार्टी के युवा और सक्रिय सदस्य रितेश जायसवाल ने इस बार पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। रितेश का कहना है कि यदि पार्टी उन पर भरोसा जताती है, तो वे नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

रितेश ने पाली में लंबे समय से चले आ रहे पेयजल संकट को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली कोशिश होगी कि हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचे। इसके अलावा, पटेल समाज की 15 वर्षों से लंबित मांग, शाकंभरी भवन के निर्माण को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

समस्याओं का समाधान और नई योजनाओं का वादा

उन्होंने जल कर, नल कर और संपत्ति कर में छूट देने की भी बात कही। वहीं, युवाओं की मांग पर एक खेल मैदान या स्टेडियम के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। आवास योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने की उनकी योजना है।

पाली नगर पंचायत के जल संकट को दूर करने पर जोर देते हुए रितेश ने कहा कि स्वच्छ और पर्याप्त पानी हर घर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उनकी सोच है कि नगर के विकास में हर वर्ग और समुदाय की भागीदारी हो और सभी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

सियासी गतिविधियां और भविष्य की रणनीति

चुनावी माहौल में पाली नगर पंचायत के अन्य दावेदार भी सक्रिय हैं। अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्षद पदों के लिए भी जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किसे मौका देती है और जनता किस पर अपना भरोसा जताती है।