कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : बिलासपुर की रहने वाली दामिनी देवांगन ने मिस छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया, कटघोरा क्लब के द्वारा अम्बिकापुर में ब्यूटीकाँटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 20 जिलों से लगभग 70 लोगो ने हिस्सा लिया था, जिसपर 5 वर्गो मे यह आयोजन हुआ जिसमे बिलासपुर को रहने वाली दामिनी देवांगन ने मिस छत्तीसगढ़ क़ा खिताब जीता, आपको बता दे की कटघोरा क्लब क़ा यह चौथा वर्ष है कार्यक्रम आयोजित करते, वही केटीजी क्लब के प्रमुख लक्ष्मी गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में खिताब जीतने के बाद आज वे कटघोरा पहुंची वही कहा की आगे वे गोवा ब्यूटीकाँटेस्ट मे भी भागीदारी करेंगी वही खिताब जितने वाली मिस दामीनी देवांगन ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि उनकी रूचि हमेशा से एक्टिंग में रही है वे हर समय मिस वर्ल्ड सुस्मिता सेन कों देखकर इंस्पायर होती रही हैं