कोरबा : प्री मीट्रिक आदिवासी छात्रावास में मनाया गया शहीद वीर नारायण स्मृति दिवस .. रैली के साथ हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन




कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : शहीद वीर नारायण की स्मृति में कटघोरा नगर के प्री मेट्रिक आदिवासी छात्रावास में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां स्कूली बच्चों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रैली निकालकर कटघोरा नगर के मुख्य चौराहे पर शहीद वीर नारायण चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम सुबह 10 बजे चालू होकर शाम 5:00 बजे चला और भारी संख्या में लोगों कार्यक्रम की सराहना की।



शहीद वीर नारायण की स्मृति में तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ने वीर नारायण सिंह के मातृभूमि के लिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे। उन्होंने सन् 1856 के भीषण अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया। उन्होंने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया। उन्होंने कहा है कि शहीद वीर नारायण सिंह के अन्याय के खिलाफ संघर्ष, मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को आदिवासी समाज में हमेशा याद किया जाएगा।



इस मौके पर पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह ,कुलदीप मरकाम ,डॉ अनील प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश्वर मरपची ,प्रभात सिंह राजेंद्र रंजन सिंह ,पाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर,मनोहर सिंह सोरेते ,सहेत्तर सिंह , चमन राज , तथा बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के जनप्रतिनिधि, एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।