कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : NH130 कटघोरा से अम्बिकापुर में मार्ग तानाखार के पास देर रात पर रविवार रात्रि 12:00 बजे ट्रक व बाइक भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद भीड़ जमा होने से कुछ समय के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा। बाइक सवार तानाखार की ओर आ रहे थे। तानाखार के समीप ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सुरेश अगरिया पिता शिव अगरिया निवासी तानाखार की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य साथी लक्ष्मी महंत पिता हरमन दास तानाखार व भुनेश्वर सिंह को गंभीर चोट आई। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार के दौरान स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया है कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार नेशनल हाइवे की घटना ।