कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : दीपावली त्योहार के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने को लेकर बीती शाम कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत व जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कटघोरा नगर पहुंचे जहां उन्होंने नगर में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायज़ा लिया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा नगर में त्योहारी सीजन को देखते हुए भीड़ वाले स्थानों पर सशत्र बल तैनात किए गए हैं। तथा लगातार पेट्रोलिंग टीम नगर का भृमण कर रही है। जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने आमजन से सुरक्षित व शांति पूर्ण तरीके से खुशी और उल्लास के साथ त्यौहार मनाने कि अपील कि है तो वही जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि अच्छे लोगो कि रक्षा करना व अवैध कार्य पर अंकुश लगाना जिसके लिए सजग कोरबा के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है। सजग कोरबा अभियान के तहत इस अभियान मे सबसे अधिक कर्तव्य व निष्ठा से कार्य करने वाले कटघोरा पुलिस कि सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से क्षेत्र मे आदतन अपराधियों के अंदर भय का माहौल बना है और पुलिस यही चाहती भी है। कटघोरा पुलिस ने इस अभियान मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और यह अभियान अनवरत चलने वाल है आने वाले समय मे निश्चित रूप से इसके परिणाम और भी अच्छे होंगे अंत मे एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मिडिया के माध्यम से सभी क्षेत्र वासियो कों दीपवाली पर्व कि शुभकामनायें दी।