कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले में ठंड से बचने गर्म कपडे स्वेटर और पढ़ाई के लिए कॉपी पेन और बैग गरीब बच्चों को वितरण किया नवोदय विद्यालय के शिक्षक सुधीर कुमार के द्वारा, जिले के कटघोरा विकासखंड के बिंजपुर प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को नवोदय विघालय के शिक्षक ने दिखाया सरोकार , सैकड़ो की संख्या में बिझवार आदिवासी गरीब बच्चों को कापी पेन और गर्म कपड़े वितरित कर उन्हें ठंड से बचाने का काम किया है। , बच्चों में मुस्कान और मिली देखने को शिक्षकों को दिया धन्यवाद
सुधीर कुमार नवोदय विद्यालय शिक्षक ,ने बताया की इस तरह का कार्यक्रम करने से खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, दूसरो की सेवा या समाज सेना में को देना। यह मायने नहीं रखता कि हम कितना दान देते हैं बल्कि यह मायने रखता है कि हमारे दान देने का भाव कितनासकरालक और उद्देश्यपूर्ण है।
समाज में हर वर्ग चाहे सामान्य वर्ग। पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा की, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा आदिवासी समाज में मौजूद गरीब और असक्षम बच्चों को सक्षम बनाना। और इन सभी वर्ग के लोगो को समाज में उचित सम्मान देना ।
सुधीर कुमार ने इस सेवा से ये काम करने से मुझे काफी खुशी मिलती है। जिससे में Expres नहीं कर सकता। मेरा यह कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक कि में सामर्थ्य हैं या मेरे शरीर में प्राणाआकर देगा। कोंकि यह काम में निस्वार्थ भाव से करता हूँ।