कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। कटघोरा विधायक प्रेमचंद्र पटेल ने अपने रेफरल आईडी से 10,036 से ज्यादा बीजेपी के सदस्य बना कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया है। विधायक प्रेमचंद पटेल ने लक्ष्य पूरा होने पर क्षेत्र के देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है ।
2 सितंबर से शुरू हुए भाजपा संगठन के सदस्यता अभियान के लिए सभी नेताओं को लक्ष्य दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक 33 लाख सदस्य हैं, इससे ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे। सांसदों को 20-20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं विधायकों को 10-10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर उन्हें भाजपा की सदस्यता बनवाते हुए प्रेमचंद पटेल कटघोरा विधानसभा में 10 हजार से अधिक सदस्य बनवा चुकी हैं। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की है
खुद मैदान में उतरकर गांव गांव चला रही हैं सदस्यता अभियान
कार्यकर्ताओं की टीम के साथ सुबह शाम अलग-अलग शेड्यूल बनाकर सदस्यता अभियान को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल स्वयं मैदान में उतरकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रही हैं। प्रदेश द्वारा निर्धारित सदस्यता और पार्टी द्वारा दिए गए लक्ष्य को पार करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रही हैं। विधायक प्रेमचंद पटेल कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के कटघोरा, हरदीबाजार , बाकी मोंगरा , दीपका , जवाली , रंजना चाकाबुड़ा, रेलिया, भिलाई बाजार, उतरदा , चोढा ,नोनबीरा , तिवरता , झाबर मोहनपुर , राल , डोंगरी ,ढेलवाडीह , अरदा , छुरी ,समेत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर नागरिकों से संपर्क कर भाजपा से जुड़ने की अपील करते हुए स्वयं ही अपने रेफरल कोड से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा रही हैं।