कोरबा : सांसद नेम प्लेट विवाद शहर अध्यक्ष एव युवा कांग्रेसी ने कटघोरा में DFO के ख़िलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन..विभाग द्वारा खेद व्यक्त जारी करने के बाद रेंजर को नोटिस..


कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा अध्यक्ष राजीवलखनपाल एव युवा कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में एव प्रदेश संयुक्त महासचिव हरीश परसाई जी के विशेष उपस्थिति में कटघोरा वनमंडल के लापरवाही से कूड़ें में मिले कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास के नेम प्लेट के मामले को लेकर वनमंडल कार्यालय में जमकर नारेबाज़ी करते हुए अधिकारियो से माफ़ी माँगने एव ज़िम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की माँग को लेकर कटघोरा में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन को देखते हुए तुरंत वनविभाग द्वारा रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही का आश्वासन देते हुए विभाग द्वारा खेद व्यक्त किया गया तब जाकर समस्त कांग्रेसी शांत हुए…


इस अवसर पर शेख इश्तियाक,राजीव लखन पाल ,अशरफ मेमन,मधुसूदन दास, हसन अली,एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा,युका उपाध्यक्ष दीपेश यादव,शिवनंदनकुजूर,विनोद उर्रे,राज जायसवाल,जय कंवर,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कारके,मुकेश ऊसर्वर्षे,श्रवण कुमार,निसार अहमद,रविंद्र मोहन बघेल,घनश्याम मालवणी,हरीश यादव,रमेश यादव,आदिल,अयान,उमेश यादव, कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे…।