पूज्य सिंधी पंचायत एवं अग्रवाल समाज कटघोरा के संयुक्त सत्वाधान में सात दिवसीय निःशुल्क एक्युप्रेशर शिविर का आयोजन मंगलवार, 01 अक्टूबर से..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : समाजसेवी संस्था पूज्य सिंधी पंचायत एवं अग्रवाल समाज कटघोरा की ओर से एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञों द्वारा आगामी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024 से रविवार, 06 अक्टूबर 2024 तक शहर के रैन बसेरा, हास्पिटल चौक नवागांव रोड, कटघोरा पास निरूशुल्क एक्युप्रेशर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाना जरूरी है। शिविर में बिना औषधी के घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लडप्रेशर, शुगर, गैस कब्ज, सरवाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, पुराना सरदर्द, साइटिका, आंख, कान, नाक, गले का रोग, वेरिकोज वेन्स, लकवा, बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरो में झुनझुनी का उपचार विशेषज्ञों द्वारा किया जावेगा। यह शिविर सर्व समाज के लिए रखा गया है। आप सभी नगर वासी इस शिबिर का जरूर लाभ लें । आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर में वाईब्रेशन, सुजोक, नॅचुरल, चिकित्सा शिविर में सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक व शाम 4.00 बजे से 8.00 बजे तक उपचार एवं परामर्श किया जावेगा। इस एक्युप्रेशर शिविर की 6 दिन की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 200/- ( ईलाज फ्री) एक बार लगेगी।शिविर में विशेषज्ञ, गोरधन चौधरी, भोमराज चौधरी सेवाएं देंगे ।