पाली में विशाल रक्तदान शिविर 18 को..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार पाली के तत्वाधान में 18 सितंबर को नगर पंचायत पाली में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है आयोजक समिति के संयोजक संतोष भावनानी ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. इसे लेकर क्षेत्र के युवा रक्तदाताओं में काफी उत्साह है. पिछली बार शिविर में 250 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था. इस शिविर को भी ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने व्यापक प्रचार प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और हेलमेट दिया जाएगा. श्री भावनानी के अनुसार स्वस्थ्य और युवा लोगों के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है. इसे लेकर भ्रांतियां है ,जिसे लेकर ज़न जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. किसी भी बीमार व्यक्ति के लिए आपका रक्त जीवन दायी हो सकता है. शरीर में रक्त निर्माण एक सतत प्रक्रिया है. एक निर्धारित मात्रा में रक्त दान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. बल्कि शरीर का शुद्धिकरण हो जाता है . शिविर का आयोजन मंगल भवन में 18 सितंबर बुधवार को प्रात 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है.