कोरबा : बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़ सरकार चला रही निः शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना :- संजय भावनानी

कोरबा / पाली (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित देने हेतु छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यकम विकासखंड पाली के ग्राम मुनागाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी शामिल हुए। उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय की 70 छात्राओं को शासन द्वारा संचालित सरस्वती साइकिल योजना के तहत सायकल का वितरण किया।

बालिकाओं एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते श्री भावनानी ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा में राज्य की बेटियों का हौसला एवं आत्मविश्वास बढ़ रहा है। शिक्षा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना का लाभ हर बेटियों तक पहुंच रहा है। हमारी सरकार बेटियों को मिडिल से हाई और हाई से हायर सेकेण्डरी तक की शिक्षा के लिए प्रेरित करने सरस्वती सायकल योजना का लगातार विस्तार कर रही है। दूर-दराज से आने वाले छात्राओं के लिए यह योजना वरदान की तरह उपयोग में आई है। अब शिक्षा प्राप्त करने में स्कूल से घर की दूरी बाधा नहीं बनेगी। जीवन में शिक्षा का महत्व बहुत है। अतिथियों एवं शिक्षकों ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष कामता जायसवाल, भाजपा पदाधिकारी विक्की अग्रवाल, शाला समिति के सदस्य दीपक जायसवाल , गौरी शंकर डिक्सेना, विशाल मोटवानी, हिमांशु डिक्सेना आदि उपस्थित रहे । समस्त उपस्थित अतिथियों का शाला की प्राचार्य श्रीमती निधि जायसवाल ने आभार किया ।