कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )हिमांशु डिक्सेना: छ.ग. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा दिनांक 27.07.2024 से 10.08.2024 तक आम जनता के संबंधित मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहकर अपने विभाग से संबंधित आवेदन का निसकरण कर रहे है दिनांक 03.08.2024 को वार्ड क्र. 09 तिलक नगर के निवासियों के समस्याओं का निराकरण हेतु वार्ड क. 09 में शिविर का आयोजन किया गया है, जन समस्या निवारण शिविर में नलकनेक्शन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था, सामाजिक सुरक्षा, जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्ति, नामांतरण, स्वरोजगार प्रकरण, विद्युत एवं छोटे-छोटे निर्माण / मरम्मत कार्यो, नालियो, गलियों की सफाई से संबंध में आवेदन किया जा रहा है
जिसमें कई समस्यों का निराकरण शिविर स्थल पर किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने के लिये नगर पालिका परिषद कटघोरा पूरी तरह प्रयासरत है। दिनांक 27.07.2024 से 02.08.2024 तक कुल 164 आवेदन अब तक प्राप्त हुए है।