बांगो: हाइवे निर्माण से जुड़े गिट्टी की चोरी.. कोनकोना इलाके के घोघरा खदान से गुरसिया क्षेत्र में खपाया जा रहा था गिट्टी..ग्रामीणों ने पकड़े तीन ट्रेक्टर…

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) शशिकांत डिक्सेना :- कटघोरा से अम्बिकापुर तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में उपयोग होने वाले संसाधनो और खनिज की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वही चोरी के इस मामले में बांगो क्षेत्र के एक नामी जनप्रतिनिधि का नाम सामने आ रहा है. जो फिलहाल जनपद का सदस्य भी है. जानकारी के मुताबिक वहां के ग्रामीणों ने तीन ट्रेक्टर को जब्त किया है. इन ट्रेक्टर में गिट्टी लोड था जो कि चोरी का था. यह गिट्टी पोंड़ी-उपरोड़ा अनुविभाग के अफसरों ने निर्माण कम्पनी से जब्त करते हुए कोनकोना पंचायत के प्रतिनिधियों को सौंप दिया था बावजूद गुुरसिया के बड़े नेता इसकी चोरी कर रहे थे. मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

बहरहाल बांगो पुलिस ने तीनों ही ट्रेक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है. इस मामले में संलिप्त लोगो की तलाश की जा रही है. सम्भवतः कल तक इस मामले में पुलिस पूरा खुलासा करेगी

गौर करने वाली बात है कि पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में जब दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के द्वारा हाईवे का निर्माण कराया जा रहा था तब उनकी तरफ से बड़ी मात्रा में संसाधनों का जमाव किया गया था. इनमें गिट्टी, रेत और दूसरे खनिज संसाधन मौजूद थे. पूर्व पमें प्रशासन ने इनमें से गिट्टी को जप्तकर के संबंधित ग्राम पंचायतों को सौंप दिया था. यह पूरा सामान ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के देखरेख में जब्त किया गया था. इसके बाद इन संसाधनों के लगातार चोरी होने का मामला सामने आया था जिस पर ग्रामीणों ने खुद ही धरपकड़ की और पुलिस को चोरी गया सामान सौंप दिया. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में अपराधिक प्रवृत्ति के जनप्रतिनिधियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.संभावना इस बात की भी है कि आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में बड़े खुलासे करेगी जिनमें कुछ क्षेत्र के सामने पायेगा.

शशिकांत डिक्सेना की रिपोट….