कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) शशिकांत डिक्सेना :- विदेश से आए करोना वायरस ने पूरे विश्व के साथ-साथ हमारे मुल्क में भी जमकर तबाही मचा रही है ,रोजाना कोरोनावायरस के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं।जिसे देखते हुए केंद्र शासन द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है।इस महामारी से लड़ने में हमारे डॉक्टर व पुलिस कर्मियों का अहम योगदान रहा है, पुलिस विभाग द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा है ।आज हम बात कर रहे हैं,कटघोरा की जो छत्तीसगढ़ की कोरोना हॉटस्पॉट बनी हुई थी।कटघोरा थाना में पदस्थ तत्कालीन कटघोरा प्रभारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा जी की,जिनका अब तबादला कोरबा पुलिस मुख्यालय हो गया है।रघुनंदन जी का कटघोरा वासी सदैव आभारी रहेंगे वे दिन रात इस महामारी को रोकने मुस्तैद रहे, और शहर में अमन शांति भी कायम रहा ,उनके ही प्रयास थे कि लोग लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह पालन भी किए रघुनंदन शर्मा जी 22 जून 2019 को कटघोरा थाना प्रभारी के रूप में प्रभार संभाला था। उसके बाद कटघोरा में अपराध लगभग पूरी तरह खत्म हो गई थी। नगर में छोटी मोटी घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो, कोई बड़ी बड़ी घटना नहीं घटी इनका श्रेय इनकी वर्षों पुलिस विभाग में बिताए अनुभव को ही जाता है जो बढ़िया पुलिसिंग के लिए जाने जाते है। आज कटघोरा थाना के सभी स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शर्मा जी को उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए विदाई दिए, और उनके साथ बिताए गए यादगार पल को भी याद किया। रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने बताया की 41 वर्ष के कार्यकाल में मिलकर व सहयोग के साथ काम करने पर दिया जोर।
नए थाना प्रभारी श्री सिंह जी को किसी भी समय अपना अनुभव साझा करने किया आशवस्त।
शशिकांत डिक्सेना की रिपोर्ट…….