कोरबा के सरकारी डॉक्टर ने कर दिया ऐसा कारनामा लोग नहीं थक रहे तारीफ करते

कोरबा/कटघोरा @शशिकांत डिक्सेना – सरकारी अस्पताल में वैसे तो लोगो को ये शिकायत रहती है कि डॉक्टर मिलते नहीं है लेकिन डॉक्टस डे पर हम आपको एक ऐसे काम के प्रति ईमानदार सरकारी डॉक्टर के बारे में बताने जा रहे है जो न केवल रोज अपनी ओपीडी में मिलते है बल्कि लगभग रोज 3 ऑपरेशन भी करते है। हम बात कर रहे है कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु खुटिया की। ये अस्पताल पहले रैफरल सेंटर के तर्ज पर कार्य करता था यहां क्रिटिकल केयर या आईसीयू की सुविधा नहीं है. बावजूद इसके डॉ हिमांशु ने यहां हिप रिप्लेसमेंट जैसी जटिल सर्जरी करने का कमाल किया है. इतना ही नहीं अपनी पदस्थापना से लेकर अब तक डॉ हिमांशु यहां 2 साल में 2000 से ज्यादा सर्जरी कर चुके हैं. वहीं हर रोज करीब 50 से अधिक ओपीडी देखते है इनके आने के बाद कटघोरा के लोगो को कम से कम हड्डी रोग संबंधित परेशानी के लिए निजी अस्पतालों व बड़े शहर जाने से मुक्ति मिली है।

डॉ हिमांशु कुटिया अस्थि रोग विशेषज्ञ

डॉ रुद्रपाल सिंह बीएमओ कटघोरा