कोरबा : चौकी रजगामार क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : प्रार्थी मेला राम पिता स्व० दाता राम केसरवानी उम्र 49 वर्ष साकिन कोरकोमा दिनांक 28.05.2024 को चौकी रजगामार उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.05.2024 के रात्रि 10.30 बजे से दिनांक 28.05.2024 के सुबह 05.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा उसके घर घुसकर उसके पेंट में रखे नकदी कुल 15000 हजार रुपए पेंट सहित एवं रसोई से 02 लीटर तेल एक कांसा की थाली एक किसान टार्च, एक कड़ाही तथा एक सिल्वर की डेचकी कुल जुमला 17000 रूप्ये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता एवं देहात क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी निर्देशन पर अति पुलिस अधीक्षक यु.बी.एस चौहान के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतिभा मरकाम के पर्यवेक्षण में चौकी रजगामार को अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु चौकी प्रभारी रजगामार के उप निरीक्षक महासिंह धूर्वे के द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ सउनि राकेश सिंह, प्र०आर० 353 विनोद कुमार, प्र० आर० 174 गुरूवार सिंह, आर0 562 अजय महिलांगे, सैनिक 119 चेतन नारंग के दौरान अपराध विवेचना के प्रार्थी के निशानदेही पर घटनास्थल निरीक्षण कर नक्शा तैयार किया प्रार्थी एवं गवाहों मौके पर खोजी कुत्ते को घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जो ग्राम कोरकोमा का सीसीटीवी फुटेज लिया गया जो कुछ संदेही का उक्त दिनांक का फुटेज मिला जो फुटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर आज दिनांक 30.05.2024 को ग्राम में संदेही 01. कैथलसाय पिता सबल साय उम्र 24 वर्ष साकिन डोंगरीपहरी सोहनपूर चौकी बाकारूमा थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग. 2. काकु राम शिकारी पिता बुटकुल शिकारी उम्र 31 वर्ष साकिन बेलदगी लखनपुर थाना लखनपुर जिला अंबिकापुर सरगुजा छ०ग० 3. इंदल शिकारी पिता मुन्ना शिकारी उम्र 22 वर्ष साकिन लिपती थाना कापू जिला रायगढ़ छ०ग० को हिरासत में लेकर चौकी रजगामार आये। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जिसका मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी गये मशरूका नगदी 12500 / रुपए, एक कांसा की थाली, एक कड़ाही एक सिलवर का डेचकी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मो०सा० पल्सर एवं स्कुटी को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।