कोरबा/कटघोरा 25 मई 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले बस स्टैंड परिसर में स्थानीय नगरीय प्रशासन की अनदेखी के चलते वहां अस्थाई अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है। इस ओर प्रशासन व नगर पालिका परिषद कतई गंभीर नहीं है। जिसके कारण बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण बसों का आवागमन भी मुश्किल हो गया है। बस स्टैंड परिसर पर ठेला, खुमचियों का बढ़ने से बसों के खड़े होने की जगह नही बची है। अतिक्रमण हटाने की मुहिम स्थानीय नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा महज एक औपचारिकता बनकर रह गई है। कटघोरा नगर में कटघोरा अम्बिकापुर मार्ग में बस स्टैंड बना हुआ है। कटघोरा नगर के बस स्टैंड परिसर में नास्ता ठेला एवं फल विक्रेताओं के हाथ ठेले, खुमचियों बस स्टैंड परिसर पर जमे रहते हैं। वहीं भाड़ा लेकर जाने वाले वाहन भी बस स्टैंड में ही खड़े हो जाते हैं। जिससे बस चालकों को बसों को मोड़ने में भी परेशानी होती है। यात्रियों को इन ठेलों का चक्कर काटकर बस तक पहुंचना पड़ता है। ऐसे में बच्चों को गोदी में लेकर आने वाली महिलाओं को काफी दिक्कत होती। बस स्टैंड क्षेत्र में खुली जगह पर अतिक्रमण कर लिए जाने से दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गई है।
सुलभ शौचालय तक जाना हुआ मुश्किल
बस स्टैंड पर नगर परिषद् द्वारा सुलभ शौचालय भी संचालित होता है। सुलभ शौचालय की बिल्डिंग के सामने ही वाहनों के खड़े होने की वजह से उसका रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। जिससे सुलभ शौचालय तक लोगों को पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्थाई अतिक्रमण की सुध न तो नगर परिषद् के कर्मचारियों द्वारा ली जाती है और न ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है।
बस स्टैंड भीतर सड़क उखड़कर निकले सरिया.
बस स्टैंड के भीतर की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जगह जगह खतरनाक तरीके से सरिया निकले हुए हैं। इन निकले सरिया से कब कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो इसका कोई अंदाज़ा नही। लेकिन नगर पालिका हो या वार्ड पार्षद इस ओर किसी का ध्यान नही होना कुल मिलाकर निष्क्रियता का संदेश देता नज़र आ रहा है।