कोरबा : कटघोरा पुलिस की तत्परता से लापता 7 वर्षीय मासूम अपने परिवार से सकुशल मिला.

कोरबा/कटघोरा 17 मई 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : दिनांक 16 मई को बस स्टैंड कटघोरा में 7 वर्षीय लक्की नाम का बच्चा मिला जो अपने माता-पिता का नाम पता बता पाने में असमर्थ था। जिसे कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के निर्देश पर थाना स्टाफ ने शहर में लगातार बच्चे को लेकर उसके परिजनो का पता किया, लेकिन पता नहीं चला। इसके पश्चात बच्चे को चाइल्ड सेंटर कोरबा सुरक्षित रखने हेतु भेजा गया। इसी बीच बच्चा लक्की की मां मंजू यादव निवासी रतनपुर जिला बिलासपुर थाना बच्चे को पता करते आई। इसी दौरान थाना स्टाफ आरक्षक महेंद्र चंद्रा से मोबाइल से संपर्क किया गया। जो बच्चा चाइल्ड सेंटर में भर्ती नहीं हुआ था। जिसे तत्काल वापस थाना कटघोरा बुलाकर बच्चे की माता मंजू यादव, मामा सुमित यादव के सुपुर्द किया गया। बच्चा अपनी मां,चाचा, दादी के साथ न्यायालय कटघोरा आया हुआ था।

बच्चे को उसके परिजन से मिलाने में थाना कटघोरा के थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी, उपनिरीक्षक शिवकुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक कश्यप, आरक्षक महेंद्र चंद्रा की अहम भूमिका रही।