कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कभी-कभी शुभ संयोग एक साथ आते हैं,जो खुशियों का सैलाब लाकर ही छोड़ते हैं,अक्षय तृतीया में मां लक्ष्मी की कृपा कुमारी कृतिका कंवर तथा कुमारी गामिनी कंवर को प्राप्त हुई,वही भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर शुभ अग्रवाल के शुभ इच्छा शक्ति के कारण छग प्रदेश जिला कोरबा ब्लॉक कटघोरा तथा गृह ग्राम चैतमा पाली में सफलता के नगाड़े बज रहे हैं। दरअसल आज हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कोरबा जिले में विकास खण्ड कटघोरा-राज्य जिले ब्लॉक में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवाने में सफलता पाई है।यहां की बेटी कुमारी कृतिका कँवर कक्षा 10 वीं ने किराना दुकान चलाने वाले माता-पिता के सपनों को साकार करते 97.17% अंक अर्जित कर टॉप टेन में स्थान बनाया,कुमारी गामिनी कँवर कक्षा 10वीं भी कुछ कम नहीं किसान परिवार में जन्मी माता-पिता के साथ काम करते डॉक्टर बनने का सपना साकार करने प्रयास कर रही है।उन्हें98% अंक मिले। वही मिलनसार मृदुभाषी मास्टर शुभ अग्रवाल खेल पढ़ाई के साथ ही माता-पिता के दुकान में समर्पण के साथ सहयोग करते हैं, माता-पिता के लाडले शुभ अग्रवाल कक्षा 12वीं ने 96% अंक लेकर आगे सी.ए. की तैयारी में जुड़ चुके हैं।इन सभी नव-निहालों के निवास स्थान पर परिवार के बीच पहुंचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आई.पी.कश्यप के नेतृत्व में शिक्षा विभाग कटघोरा की टीम ने बच्चों के हौसले को पंख प्रदान करते हुए पुष्प गुच्छ तथा मिठाई खिलाकर अप्रतिम सफलता की बधाई देते हुए भविष्य के सुंदर सपनों को पूरा करने हेतु विकासखंड कटघोरा की ओर से शुभकामनाएं प्रदान की गयी,इस अवसर पर सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम,बीआरसीसी पी0 साहू, प्राचार्य सेजेस ढेलवाडीह पी.एन.उइके, नवाचारी शिक्षक भवानी गोपाल, सीएसी हेमचंद मार्को,सीएसी रामभुवन सिंह कंवर,सुनील जायसवाल आदि उपस्थित थे।सफलता सिर्फ मेहनत की दीवानी होती है..वो किसी की शक्ल देखकर कदम नहीं चूमती