कोरबा 10 मई 2024 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सीजी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज आ गया। 12वीं टॉप टेन की सूची में जय भारत इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल कटघोरा के छात्र शुभ अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है। शुभ अग्रवाल के पिता जितेंद्र अग्रवाल रंजना में जनरल स्टोर का संचालन करते हैं। शुभ ने बताया कि वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। कक्षा 12वीं में उनका विषय कॉमर्स रहा है
छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घेषित कर दिये। परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही मेरिट में आने वाले छात्र और उनके परिजनों को सभी बधाई दे रहे है। शुभ अग्रवाल बाद सीए बनने की लक्ष्य लेकर चल रही है। चैतमा के रहने वाले शुभ अग्रवाल का प्रदेश में 5वां रैंक आने के बाद स्कूल के टीचर व स्कूल परिवार ने और दोस्तों के साथ ही आस-पड़ोस के लोगों द्वारा घर पहुंचकर बधाईयां दी जा रही है। वहीं इन छात्रों की इस बड़ी सफलता से परिजन और शिक्षक सबसे ज्यादा गौरान्वित है।शुभ अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है |