कोरबा : रिटायर्ड आईएफएस राकेश चतुर्वेदी ने थामा बीजेपी का दामन..अमित शाह के सभा में ली भाजपा की सदस्यता..

कोरबा ( सेन्ट्रल छतीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ कोरबा जिला में तीसरे चरण में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने दिग्गजों का दौरा लगातार जारी है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोरबा जिला कटघोरा मेला मैदान आए । इस दौरान सभा को सम्बोधन कर रहे है।,इसी दौरान अमित शाह की सभा में वन विभाग के प्रमुख रहे पूर्व सीनियर आईएफएस राकेश चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। कोरबा जिला में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था। जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो केवल 4 महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 लोग गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया। मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने पांच साल में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है वही लोक सभा प्रत्याशी सरोज पांडे के लिये जनता से अपील करते हुए कहा भारती जनता पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाना है ।