कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एक अभियान के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया है वही एक ओर लगातार पाली तानाखार विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्र के जमीन स्तर के कार्यकर्ता नाराज होकर भाजपा से नाता तोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं इसका प्रमुख कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपेक्षित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे लाया जा रहा है पाली तानाखार विधानसभा के परला व हरणमुड़ी के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । पाली तानाखार विधानसभा अंतिम छोर व भाजपा का गढ़ माने जाने वाला हरनमुड़ी गांव भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए हैं इसमें प्रमुख रूप से इकाई अध्यक्ष उपसरपंच संदीप कश्यप एवं राजेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा से प्रभावित होकर एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के जिला सचिव रोहित कौशिक के मार्गदर्शन में ब्लॉक उपध्यक्ष एंव बुथ प्रभारी अजय सैनी युवा नेता मेहुल मिश्रा के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल की समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया कांग्रेस में शामिल होने वाले में प्रमुख रूप से हरण मोदी उप सरपंच संदीप कश्यप , राजेश यादव ,अश्वनी कश्यप , बहोरिक कश्यप,श विक्रम यादव ,विजय यादव , देव कुमार कोल ,मोहन दास , सघन यादव ,मगद यादवा ,अशिष कश्यप ,छतराम , सुरीत कोल , दुर्गोश यादव , देवारी लाल यादव , गौतम यादव ,पारस यादव , राम भरोस ,सहित अन्य सदस्यों को गमछा पहना कर स्वगात किया , सभी सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतसान मंहत जीत को सुनिश्चित बताया । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अमित भदोरिया अजय प्रजापति सेक्टर प्रभारी रामकुमार जगत भूत अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ,छतराम पैकरा व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।