कोरबा : धूमधाम से मनाया गया हिन्दू नववर्ष.. आकर्षक भव्य झांकियों के साथ जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुआ शहर.. 21हज़ार दीपों से कटघोरा का राधासागर हुआ रोशन.

कोरबा/कटघोरा 8 अप्रैल 2024( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष का प्रारम्भ होता है। उसी उपलक्ष्य में कटघोरा के नववर्ष स्वागत समिति द्वारा आज हिन्दू नववर्ष के स्वागत को लेकर नगर में विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा कटघोरा के अग्रसेन भवन से शुरू होकर नगर भृमण करते हुए जयस्तंभ चौक, शहीद वीर नारायण चौक, न्यू बस स्टैंड होते हुए मोहलाइन भाठा  से होकर नगर के राधासागर तालाब में जाकर सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा में ढोल ताशा, धुमाल तथा आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू धर्मावलंबियों ने इस शोभायात्रा में शामिल होकर हिन्दू नववर्ष की सभी को बधाई दी। जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की गई।

श्रीराधा कृष्ण, शिव पार्वती की जीवंत झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

नववर्ष स्वागत उत्सव में झांकियों में भगवान शिव पार्वती, माँ काली व श्री कृष्णराधा की जीवंत झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। भगवान शिव व मां काली के सुंदर नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं श्रीकृष्ण राधा की रासलीला ने उपस्थित लोगों नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। सभी लोगों ने नववर्ष आगमन को लेकर इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए।

21 हज़ार दीपक से सुसज्जित हुआ राधासागर

नववर्ष स्वागत समिति एवं संस्कार भारती द्वारा कटघोरा नगर के प्रसिद्ध राधासागर सरोवर में चरक परिवार द्वारा शंखनाद व गंगा आरती कर 21 हज़ार दीपक जलाकर हिन्दू नववर्ष का भव्य स्वागत किया। सभी इस भव्य दीप उत्सव में शामिल होकर इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने। सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

शोभायात्रा का जगह जगह किया गया स्वागत

हिन्दू नवर्ष के स्वागत में कटघोरा नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहीद वीर नारायण चौक पर विशेष साज सज्जा की गई तथा भगवामय चौराहे पर सिख्ख समुदाय द्वारा शर्बत का वितरण किया गया तो वहीं न्यू बस स्टैंड में मुरली मनोहर साहू द्वारा स्वल्पाहार का वितरण सभी शोभायात्रा में शामिल लोगों को वितरण किया गया।

रामलला की पूजा के बाद कि गई भव्य आतिशबाजी

हिन्दू नववर्ष स्वागत समिति तथा संस्कार भारती द्वारा राधासागर के बीचोबीच रामलला की सुंदर प्रतिकृति की पूजा व आरती की गई तथा इसके पश्चात भव्य आतिशबाजी के साथ हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया गया। नगर के सभी धर्मावलंबियों ने भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सुरक्षा को लेकर कटघोरा पुलिस रही अलर्ट

हिन्दू नववर्ष स्वागत को लेकर कटघोरा नगर के निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कटघोरा पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा स्वयं पुलिस बल के साथ जगह जगह अपनी निगरानी रखे हुए थे तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल जगह जगह तैनात रहे।

हिन्दू नववर्ष स्वागत समिति द्वारा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह गहलोत , सुरेंद्र अग्रवाल, जागेश्वर सिंह मानसर, संजय अग्रवाल, संतोष साहू , गोल्डी गुप्ता, अशोक केडिया, भूपेंद्र वर्मा, कृष्ण गोपाल मित्तल, भारत भूषण साहू ,शिव शंकर अग्रवाल ,गोवर्धन जायसवाल, श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल ,राजू अग्रवाल मुरली मनोहर साहू , राज वर्मा, सी आर देवांगन, संतोष श्रीवास ,गौरी शंकर जायसवाल ,रामायण जायसवाल ,आशुतोष साहू , नवीन कुमार ,अशोक साहू ,संतोष राजवाड़े, रमेश अग्रवाल एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।