कोरबा : होली पर्व, रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला नगर में पैदल फ्लैग मार्च.. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा शांति व सौहाद्रपूर्ण होली त्योहार मनाने की अपील…

कोरबा/कटघोरा 22 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : होली एवं रमजान शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, एसडीओपी पंकज ठाकुर के नेतृत्व में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल द्वारा नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। पैदल व चार पहिया में सवार पुलिस कर्मियों के द्वारा होली एवं रमजान माह के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने हेतु अपील की गई। साथ ही जिले के गली- मोहल्लों एवं चौक-चौराहों में पुलिस बल द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने हेतु अपील की जा रही है ।

कटघोरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने वाले के साथ पुलिस मित्रवत व्यवहार करेगी । वहीं तीन सवारी, परिवर्तित दुपहिया वाहन साइलेंसर (तेज आवाज निकालने वाले पटाखे की तरह) का प्रयोग करने वाले, हुड़दंग करने वाले एवं गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस की ओर से त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की जा रही थी

कटघोरा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को संदेश दिया कि त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे तैनात है। आपात स्थिति में तत्काल डायल 112 से संपर्क करें। साथ ही हुड़दंग करने वाले व उपद्रव करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फ्लैग मार्च में लाउडस्पीकर से लोगों से अपील की गई कि होली का पर्व शांति पूर्ण मनाए साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करें।