कोरबा : अखिल छत्तीसगढ़ बिंझवार समाज के संरक्षक डाँ हरिकिशन बिंझवार ने शपथ ग्रहण हुए शामिल ..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) जफर खान : निशा घाटी फुलझर राज बिंझवार समाज के ग्राम कलेण्डा में अखिल छत्तीसगढ़ बिंझवार समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के निर्वाचित राज प्रमुख पदाधिकारी, मातृ शक्ति, युवा प्रभाग एवं वीर नारायण सेवा के निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।

छत्तीसगढ़ अखिल बिंझवार समाज के संरक्षक बनाए जाने के लिए शपथ

बिंझवार समाज की कुलदेवी मां विध्यगिरिवासिनी देवी के पूजा अर्चना के बाद समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में हृषिकेश बरिहा लाट सभापति अखिल भारतीय बिंझवार समाज, अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह जमींदार लाटसभापति फुलझर राज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र दीवान शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज, सुंदर सिंह बरिहा, भगत राम बरिहा, कल्याण सिंह बरिहा, हरिकिशन सिंह बिंझवार, राखी विंध्य राज, उदय सिंह सिदार, आनंद बरिहा, उसुम कुमार बरिहा, कीर्तन बरिहा, नारायण सिंह बरिहा, नारायण प्रसाद बरिहा, अग्रसेन बरिहा, रथू लाल बरिहा, सुकालू राम बरिहा पांच राज अध्यक्ष, पकलू राम बरिहा मंत्री, सियाराम बरिहा, संतराम बरिहा, मुरारी राम कर्मवीर,रामचरण बिरको, रामखिलावन बिरको, बिसाहू राम बिंझवार, कीर्तन बरिहा, ईतवार सिंह विंध्य राज, सेवा राम बिंझवार, पंचराम बिंझवार, कुंज बिहारी विंध्य राज, महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष सुशीला बिंझवार, उपाध्यक्ष द्वारिका बरिहा, सचिव गिरिजा बिंझवार, वीर नारायण सेवा के अध्यक्ष रामप्यारे बिंझवार, उपाध्यक्ष राम प्रसाद बिंझवार, खिलेश बढ़िया, युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष अमृत बरिहा, उपाध्यक्ष हेमंत बरिहा, तरुण बरिहा, जीवन लाल बिंझवार पंतोरा राज आदि मंचासीन थे। सचिव सुदामा राम बरिहा ने बिंझवार समाज के सामाजिक नियमावली के

अनुसार बैठक में लिये गये निर्णय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। नव नियुक्त अखिल छत्तीसगढ़ बिंझवार समाज के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। अतिथियों के स्वागत में चालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उ‌द्बोधन की कड़ी में पुष्पराज सिंह जमींदार डोंगरीपाली उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ बिंझवार समाज के द्वारा समाज के विकास एवं मजबूती देने के लिए एक कार्ययोजना के आधार पर कार्य करने की बात कही।

बेदराम बरिहा अध्यक्ष अखिल छत्तीसगढ़ बिंझवार समाज ने समाज के लिए अपना समय देकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा नशा मुक्त व शिक्षायुक्त समाज के निर्माण के साथ-साथ रोजगार युक्त समाज की स्थापना पर भी जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री जमीदार ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए जहां भी बैठक आयोजित हो, वहां शामिल होकर अपना पक्ष एवं विचार रखना चाहिए। वहीं मुख्य अतिथि ने अपने उ‌द्बोधन में समाज सेवा की परम पुण्य का कार्य कहा। उन्होंने अपने जीवन अनुभव को साझा करते हुए सभी से समाज के विकास हेतु कार्य करने की अपील की।

कार्यक्रम को चैन सिंह विध्यराज अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, रामचरण बिरको परियोजना अधिकारी ने भी संबोधित किया। समारोह में विभिन्न राज के प्रमुख पदाधिकारी, संरक्षक एवं वरिष्ठ सगाबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर उपेंद्र कुमार बरिहा तथा आभार प्रदर्शन चंद्रभानु बरिहा ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज के विभिन्न राज अध्यक्ष, उड़ीसा के केंद्रीय पदाधिकारी तथा कोरबा, बिलासपुर क्षेत्र के सामाजिकजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।