कोरबा/कटघोरा 8 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : शासकीय स्कूल के बच्चों में अतिरिक्त पोषण विकास के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति विकास योजना के तहत न्यौता भोजन का अयोजान शासकीय शालाओ में आयोजित करने के निर्देश दिये गये है, जिसमें जनसमुदाय से कोई भी व्यक्ति, समाज सेवी, समुदाय के लोग मध्यान्ह भोजन के साथ अतिरिक्त पोषण आहार स्कूल परिसर में खिला सकता है। इसी तारतम्य में न्यौता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज कटघोरा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डुडगा में शिक्षक संजय चंद्रा के सौजन्य से स्कूल के बच्चों को न्यौता भोजन कराया गया। विदित हो कि न्यौता भोजन के तहत विभिन्न त्योहारों और अवसरों जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, शादी, कोई धार्मिक आयोजन और अन्य राष्ट्रीय पर्व पर इसका आयोजन स्कूलों में किया जा सकता है।
बच्चों को पौष्टिक स्वादिष्ट भोजन मध्यान्ह भोजन के साथ देकर खिलाया जा सकता है। इसके लिए सभी शासकीय शालाओं के प्राचार्यो और प्रधानपाठकों से संपर्क किया जा सकेगा। न्यौता भोजन का आयोजन सिर्फ स्कूल परिसर में ही आयोजित किया जा सकेगा। इस योजना के तहत समुदाय के लोग शालाओं में किचन के बर्तन भी प्रदान कर सकते है। न्यौता भोजन में मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ स्थानीय खान-पान के अनुसार पौष्टिक भोजन जैसे फल, दूध, मिठाई, बिस्कुट, हलवा, चिक्की, अंकुरित अनाज, पूरी, खीर और विशेष कर हमारे छत्तीसगढ़ के मिलेट्स को सम्मिलित किया जा सकता है। शासकीय प्राथमिक शाला डुडगा में न्योता भोजन कार्यक्रम में कटघोरा विकासखण्ड शिक्षाधिकारी आईपी कश्यप के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जहां छात्र-छात्राओं को पूर्णकालिक पौष्टिक आहार वितरण किया गया। कार्यक्रम में बीआरसी पी. साहू, प्रधान पाठक कोसले सर, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती अल्का वर्मा, श्रीमती किरण श्रीवास, प्राइमरी स्कूल डुडगा की प्रधान पाठक श्रीमती संजू चौरसिया, श्रीमती दीपका चतुर्वेदी एवं श्रीमती कांति चन्द्रा के एसएमसी सदस्य, महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं सहित सभी छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन का आनंद लिया।