36 दिनों के पूर्ण लॉक डाउन के बाद कटघोरा में मंगलवार से दुकानों के खुलने से लोगों में खुशी नज़र आई, प्रशासन ने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिए निर्देश

सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं नगरवासी

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा :- कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। कटघोरा के पुरानी बस्ती में 27 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने से कटघोरा में 36 दिन तक पूर्ण लॉक डाउन किया गया था। स्थिति ठीक होने पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कटघोरा क्षेत्र का निरीक्षण कर कटघोरा में आज से अतिआवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति दी, जोकि की दो दिनों को छोड़ बाकी दिनों में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक दुकाने खुलेंगी। और सभी को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। 36 दिनों तक कटघोरा के लोग लॉक डाउन में रहने के बाद उनके मन में क्या विचार है यह बताना आवश्यक होगा , लोगों का कहना है अब हम सभी हरि ताजा सब्जी खुद लेने जा सकते हैं। वहीं प्रशासन लोगों से अपील की मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें अन्यथा कार्यवाही होगी। सब्जी व्यपारियों के लिए कटघोरा के मेला मैदान में सुनिश्चित की गई है। सोशल डिस्टेंस के आधार पर दुकाने आबंटित कर सब्जी व्यपारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोगों ने बताया कि 36 दिन के लॉक डाउन में प्रशासन ने कटघोरा के लोगों का पूरा सहयोग दिया है जिससे हमें कोई परेशानी नहीं। कटघोरा में वालेन्टिरों ने लोगों का बहुत अच्छा सहयोग किया है जिससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई है। सब्जी व्यपारियों का कहना है कि इन 36 दिनों में हमारा रोजगार बंद होने से भूखे मरने की नौबत आ गई थी अब दुकान खुलने से हम अब सब्जी बेच सकेंगे। प्रशासन ने स्काउट गाइड को बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देशित किया। 36 दिनों के पूर्ण लॉक डाउन के बाद कटघोरा में आवश्यक दुकानों के खुलने से लोगों में खुशी नज़र आई। अब देखने वाली बात यह होगी कि लोग घरों से निकल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कितना करती है…

महिला आरक्षक ने महिला को मास्क पहनने की दे रही है सलाह
बैंक ऑफ बड़ौदा में पेंशन व अन्य पैसा निकालने पहुंचे लोग, लोगों को महिला आरक्षक द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करने को समझाइश दी जा रही है

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…..