कोरबा : PM मोदी का लाइव वर्चुअल इवेंट कार्यक्रम पोड़ी में आयोजित.. प्रदेश को मिला 34427 करोड़ की सौगात.. 10 परियोजनाओं का लोकार्पण.

कोरबा/पाली 24 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव वर्चुअल संवाद कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया,इस कड़ी में पाली तानाखार विधानसभा का मुख्य कार्यक्रम पाली ब्लॉक के ग्राम पोड़ी में संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियां द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जन समूह एवं हितकारी को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ताकि सभी वर्गों को केंद्र सरकार योजनाओं का लाभ मिल सके, साथ ही हितग्राहियों को मेरी कहानी मेरी जुबानी और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई, इसके बाद विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ साथ ही प्रदेश को 34427 करोड़ की सौगात दी और 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, मोदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है मैंने विधानसभा चुनाव से पहले जो भी गारंटी दी थी उस पर अमल और उसका लाभ भी छत्तीसगढ़ वासियों को मिलने लगा है मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी, साथ ही कहा कि जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की धरा का गुणगान करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ प्रकृति का खजाना है और देश के विकास में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका भी है, वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में बार-बार सरकार तो बने पर भारत का भविष्य बनाना भूल गई कांग्रेस सिर्फ सट्टा का खेल खेलती है कांग्रेस भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण से आगे कुछ नहीं सोच सकती क्योंकि यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष और विधानसभा संयोजक संजय भावनानी,जिला भाजपा मंत्री और विधानसभा सहसंयोजक अजय जायसवाल,मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर,महामंत्री विवेक कौशिक,जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर,जनपद सदस्य श्यामा पांडे,वरिष्ठ नेता भास्कर कश्यप,सुनील कश्यप,शिव दुलारी साहू,विपिन कौशिक,जितेंद्र माते,छोटू पटेल,अनिल जायसवाल,प्रदेश सोशल मीडिया से विभूति कश्यप,मंडल महामंत्री भाजयुमो विशाल मोटवानी,भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष मनोज डिक्सेना,बूथ अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू सहित पाली एसडीएम रुचि सार्दुल,पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम सरोज महिलांगे,नायब तहसीलदार सुनील गुप्ता सहित क्षेत्र भर के कर्मचारी अधिकारी,सचिव सरपंच गण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।