कोरबा/कटघोरा 22 फ़रवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर में नगर पालिका की निष्क्रियता कहें या हठधर्मिता, किसी भी मामले की शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही न करना कटघोरा नगर के लिए एक चिंतनीय विषय बनकर रह गया है। कई बार दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण की शिकायत के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की जा सकी।
नगर पालिका अंतर्गत अभी ताज़ा मामला शहीद वीर नारायण चौराहे के पास स्थित कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां चौराहे स्व लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वारा तक बांस बल्ली लगाकर बड़े बड़े फ्लेक्स, फ़िल्मी पोस्टर लगाए गए है। जिसकी वजह से आम आदमी जो दूरस्थ स्थानों से आते हैं वे कटघोरा नगर आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पता पूछते नज़र आते हैं। वजह है कि इन लगाए गए फ्लेक्स व पोस्टरों से स्वास्थ्य केंद्र का पता ही नही चलता।
बतादें की कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल है। लेकिन इसकी सुंदरता को अस्पताल के मुख्य द्वार तक राजनीतिक पार्टियों, व्यापारियों द्वारा बड़े बड़े बांस बल्लियों के सहारे लगाए गए बैनर व पोस्टर ने छीन ली है। इनकी वजह से अस्पताल का अस्तित्व ही नज़र नही आता है। और दूरस्थ अंचलों से आने वाले मरीजो व उनके परिजनों को अस्पताल का मुख्य द्वारा नज़र नही आने से वे पता पूछते रहते हैं। लेकिन नगर पालिका परिषद को इन सबसे कोई सरोकार नहीं हैं। तभी तो इन बेतरतीब लगे बैनर, पोस्टर पर कोई ठोस कार्यवाही नही करती है।
कई बार की शिकायत लेकिन आज तक नही हुई कोई कार्यवाही
जब इस मामले पर कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य के कटघोरा विकासखण्ड अधिकारी डॉ रुद्रपाल सिंह कंवर से इस अव्यवस्था को लेकर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की इसकी लिखित व मौखिक शिकायत उनके द्वारा कई बार नगर पालिका कटघोरा से की गई है लेकिन आज पर्यंत तक इस ओर कार्यवाही को लेकर कोई कदम नही उठाया गया है जो निंदनीय है।
डॉ रुद्रपाल सिंह कंवर
बीएमओ, कटघोरा