कोरबा : पत्रकार संघ द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन पहुंचे कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा.. एक ओवर खेलकर किया मैच प्रारम्भ.

कोरबा/कटघोरा 13 फरवरी 2024 सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :  पत्रकार संघ कटघोरा द्वारा 9 फरवरी से आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के आज पांचवे दिन मुख्य अतिथि बतौर कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा शिरकत किये। उन्होंने क्रिकेट मैदान का निरीक्षण किया और पत्रकार संघ द्वारा आयोजित रात्रीकालीन क्रिकेट मैच की तारीफ की।

आज पांचवे दिन के मैच में पहला मैच एम एन सी सी इलेवन और पुलिस एकादश के बीच खेला गया, वही दूसरा मैच आयन्स इलेवन व अजय इलेवन के बीच तथा दोनों के बीच जीतने वाली टीम का तीसरा मैच खेला गया। इस बीच पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी की हौसला अफजाई की। पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ने एक ओवर का मैच खेलकर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार संघ कटघोरा द्वारा रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करना काफी सराहनीय है। श्री लाम्बा ने कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है। खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है और वे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हैं और खेल में निखार आता है। उन्होंने व्यक्तिगत रुप से ऐसे आयोजनों को सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कटघोरा पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय धनोदिया, सचिव राम विलास कुर्रे ने मुख्य अतिथि पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकार संघ के मनोज नायडू, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, बीजेपी कार्यकर्ता लिलार गोस्वामी, सतीश जायसवाल, सुनील खांडे, डाकेश्वर शुक्ला मौजूद रहे।

रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में कोरबा जिले के अलावा अन्य जिलों से बिलासपुर, अम्बिकापुर की 26 टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के विजेता को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए व शील्ड से सम्मानित किया जाएगा साथ ही उप विजेता को 51 हजार  का इनाम व शील्ड प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को 7 हज़ार की नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मेच में मेन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर,बेस्ट केच जैसे भी कई अन्य आकर्षक व नगद पुरुष्कार भी प्रदान किये जाएंगे।