कोरबा कोरबा/कटघोरा 9 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज को कोरबा जिले के कटघोरा हाईस्कूल मैदान में राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन होना प्रस्तावित किया गया है। कल 9 फरवरी से राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगीता का आगाज़ होगा। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित रहेंगे।
कटघोरा के रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले ही नहीं राज्य के खिलाड़ी अपना दम खम दिखाते नजर आएंगे। इसी तारतम्य में हाईस्कूल खेल परिसर में पत्रकार संघ कटघोरा व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने जानकारी दी कि आज से हाई स्कूल खेल मैदान में पत्रकार संघ कटघोरा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता की अगुवाई की जाएगी। लगातार कई वर्ष टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिले के क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही हैं। साथ ही कोरबा जिले से निजी टीमें हिस्सा लेंगी जिनमे प्रतिवर्ष कोरबा के सभी प्रतिभावान ख़िलाडी हिस्सा लेने आते हैं।
जिले में दूसरी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट तर्ज़ पर इस प्रतियोगिता के सभी मैच आयोजित होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 1 लाख नगद सहित ट्रॉफी, उप विजेता को 51 हज़ार ट्रॉफी, इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को 7 हज़ार की नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मेच में मेन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर,बेस्ट केच जैसे भी कई अन्य आकर्षक व नगद पुरुष्कार भी प्रदान किये जाएंगे।
इस प्रतियोगिता के लिए टीम के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 जनवरी से आरंभ हो चुकी है और प्रवेश की अंतिम तिथि 8 फरवरी तक प्रारम्भ रहेगी। विशेष परिस्थिति में इच्छुक क्रिकेट टीम अपना रजिस्ट्रेशन समिति के पास 10 तारीख तक करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क 5100/- तय किया गया है। जिले व राज्य के अन्य जिलों के सभी खिलाड़ी जो इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहतें हैं वे अजय धनौदिया 9893262444 के अमित कौशिक मोबाइल नंबर 7000373631, रामविलास कुर्रे 6260015269 अभिलाष पाण्डेय 9993308241, लक्की अलवानी 7987109859 शशिकांत डिक्सेना 9301246139 पर सम्पर्क कर सकते है। व अधिक जानकारी ले सकते हैं।