कोरबा: नगर पंचायत पाली में चला प्रशासन का बुलडोजर..हटाया गया अतिक्रमण.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- नगर पंचायत पाली के मुख्य मार्गो में छोटे ठेले,गुमटी, मुर्गा, मीट, मछली आदि दुकान बनाकर अपनी जीविका चला रहे छोटे व्यवसाईयों पर प्रशासन की गाज गिरी है.प्रशासन ने बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की.प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद सुशासन का नारा देकर प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने की प्रक्रिया के तहत अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि सार्वजनिक स्थल पर प्रशासन का बुलडोजर चलने लगा है. नगर पंचायत क्षेत्र में भी सरकार बनने के बाद प्रशासन की ओर से चखना, मांस,मटन दुकानों को हटाए जाने के निर्देश दिए थे. जिस पर अमल भी किया गया और कुछ दिन दुकान बंद रहे ,लेकिन अब फिर से नया बस स्टैंड, शिव मंदिर,हनुमान मंदिर से लगे मुख्य सड़क मार्ग मे सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम मुर्गा,मटन,मछली की दुकानें संचालित होने लगी थी, आज एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार श्रीकेशकर, नगर पंचायत सीएमओ पूर्णेन्द्र तिवारी ने सदल बल अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. जिसकी जद में सबसे पहले छोटे व्यवसाय करने वाले,चना, फल,सब्जी,मूंगफली,जलपान आदि अन्य दुकान लगाकर संचालन कर रहे दुकानदार प्रभावित हुए हैं. य़ह ईनकी आजीविका का एकमात्र साधन है. पाली शिव मंदिर चौक से लेकर, कॉलेज चौक,लाफा रोड,अस्पताल, जनपद के पास,अटल चौक,पोड़ी चौक आदि अन्य जगहों पर रास्ते भर में कई जगह अतिक्रमण किया गया है.य़ह मार्ग नगर के अति व्यस्त मार्गों में से प्रमुख हैं. क्यूंकि इसी क्षेत्र में ब्लॉक के अधिकांश विभागों के कार्यालय, स्कूल,अस्पताल,बैंक,सोसाइटी स्थित है. जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में विभिन्न वर्ग के लोग अपने कार्यों से पहुंचते हैं. इस कार्रवाई से जहां व्यवसाईयों में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नाराजगी दिख रही है वही आम जनता ने इसे सही कदम ठहराया है,छोटे व्यापारीयों ने प्रशासन से व्यवसाय के लिए जगह की मांग भी की है.