कोरबा : कटघोरा शराब भट्टी के पास फिर से अवैध अहाता व चखना सेंटर शुरू..प्रशासन की ऑंखें पर पट्टी..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले कटघोरा अंग्रेजी व देशी शराब दुकान के पास अवैध रूप से अहाता व चखना सेंटर का संचालन फिर शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरबा जिले में लगातार की गई कार्रवाई के बाद अवैध चखना सेंटर व अहाता लंबे समय तक बंद था।जिले के शराब दुकानों के सामने धड़ल्ले से नियम विरुद्ध अहाता और चखना सेंटर का संचालन फिर से शुरू हो गया है। इन खचना सेंटरों पर आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

चखना सेंटर फिर से शुरू होने के कारण लंबे समय तक शराबियों का जमावड़ा बना रहता है। कटघोरा के देशी व अंगे्रजी दोनों ही शराब दुकानें सड़क किनारे होने के कारण आसपास के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चकना की दूकान खोलने से डिस्पोजल व सर आपके बोतल को फोड़ कर खेत में फेंक दिया जाता है जिससे खेती करने वह अन्य प्रकार की समस्या होती है

चखना सेंटर के कारण फैल रही गंदगी


कटघोरा शराब भट्टी के आसपास चखना सेंटर शुरू किए जाने से फिर लगभग कहियो एकड़ जमीन व खेतों पर से गंदगी फैलने लगी है। डिस्पोजल, पानी पाऊच सहित खाद्य सामग्री सड़क पर फेंके जाने के कारण शहर की सुंदरता पर भी दाग लग रहा है। दूर-दूर तक पानी पाऊच और डिस्पोजल सड़क पर पड़ा रहता है। वहीं गंदगी से उठते बदबू के करण वहां से गुजरने वाले लोग भी परेशान रहते हैं।

प्रशासन के बुलडोजर का कोई डर नहीं चकना केंद्र संचालक को

आबकारी व जिला प्रशासन द्वारा शहर व अनेक शराब भट्टी पर कार्रवाई की गई लेकिन कटघोरा में चकना सेंटर पर कभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

रोजाना किसी न किसी से की जाती है मारपीट के बाद पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई शराबियों का पैसा भी लूट कर वह मारपीट की वारदात कई बार हो चुकी है