कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कटघोरा के अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू द्वारा स्व. संतोष श्रीवास की पुण्य स्मृति में आज कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक पर स्थित रैन बसेरा में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही शिविर में निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण भी अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया गया। सबसे बड़ी बात की इस आयोजन पर संस्था द्वारा मुख्य अतिथि बतौर नगर पालिका में कार्यरत वरिष्ठ महिला सफाई कर्मी श्रीमती इंदिरा बाई को बनाया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ इंदिरा बाई के हांथो फीता काटकर व स्व. संतोष श्रीवास के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अटल बिहारी बाजपेयी ओपन रोवर क्रू संस्था के मेंबर अमित धृतलहरे ने बताया कि माननीय अटल बिहारी बाजपेयी ओपन रोवर क्रू के स्व. संतोष श्रीवास द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 200 यूनिट के लक्ष्य के साथ हम सिकलिंग व थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता कर सके यही उद्देश्य के साथ यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने एक सफाई कर्मी को मुख्य अतिथि बनाये जाने पर कहा कि बड़े लोगो का सभी सम्मान करते हैं लेकिन नीचे स्तर को सम्मान देने हमने एक सफाई कर्मी इंदिरा बाई को मुख्य अतिथि बनाकर सम्मान करने की पहल की है।
अमित धृतलहरे ने बताया कि इस शिविर में एकता ब्लड बैंक बिलासपुर का विशेष सहयोग मिला साथ ही शिविर में अनुभवी डॉक्टरों डॉ योगेंद्र पहारे, डॉ अभिलेश केसरवानी, डॉ आकांक्षा गुप्ता तथा डॉ एस के गिदवानी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ संबंधी परामर्श दिया गया। रक्तदान शिविर में अटल बिहारी बाजपेयी ओपन रोवर क्रू के मेंबर अमित धृतलहरें, राहुल नायडू, राम नायक, आशीष उपाध्याय, अमन पांडेय, दीनदयाल गुप्ता, प्रकाश रजक, अखिलेश मिरि दीपक विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।