कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-भारत-पाक युद्ध 1971 में वीरगति को प्राप्त ग्रामीण मुनगाडीह के वीर सपूत शत्रुघ्न प्रसाद डिक्सेना के शहादत दिवस 24 दिसंबर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए ग्रामीणों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुनगाडीह का नाम वीर शहीद के नाम पर रखने की मांग की.
शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदयाल उइके (पूर्व विधायक पाली तानाखार) ने ग्रामीणों की इस मांग पर यथासंभव कार्यवाही का आश्वासन दिलाया.अपने उद्बोधन में कहा कि देशभक्ति को राष्ट्रीय सेवा का प्रथम आधार स्तम्भ है. उन्होंने ग्रामवासियों से गौरवशाली मानव जीवन के लिए सदैव सत्य, न्याय व धर्म के पथ पर संकल्प के साथ चलने व एक दूसरे के मध्य आपस में प्रेम- स्नेह, भाईचारा के साथ रहने का आह्वान किया.कार्यक्रम में विशिष्ट श्याम लाल मरावी,रूप विलास गोस्वामी, कीर्ति कश्यप, उपसरपंच निर्मल डिक्सेना, पंच विकास, अन्नू डिक्सेना, दीपक जायसवाल, सूरज जायसवाल ,गजेन्द्र डिक्सेना, बबरीक प्रजापति, शिवपाल नेटी, लक्ष्मी श्रीवास,सन्तराम डिक्सेना, कन्हैयालाल,महेश डिक्सेना, अमृत बाई (पंच),सन्तोष दास कोटवार,चंद्रिका प्रसाद,बाबू लाल नैतिक,ईश्वर श्याम,हरीश,शुभम डिक्सेना,भीम श्रीवास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही.