कोरबा/कटघोरा 17 दिसम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : : कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र का इस समय हाल बेहाल है वजह है कि कटघोरा से बिलासपुर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग हो या कटघोरा से अम्बिकापुर की ओर जाने वाले मुख्यमार्ग पर स्थित न्यू बस स्टैंड हो, इस मुख्यमार्ग पर दुकानदारों द्वारा किये गए बेताहाशा अतिक्रमण से मुख्य सड़क की चौड़ाई कम हो जाने से रोज़ाना इस मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही दुकानदारों के अतिक्रमण को लेकर समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित की गई थी। जिसपर कटघोरा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ( CMO ) ज्ञानपुंज कुलमित्र ने कहा था कि दो तीन दिनों में इस पर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक नगर पालिका द्वारा इस ओर कार्यवाही को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है।
रोज़ाना जाम लगने से आम आदमी परेशान
कटघोरा नगर के मुख्य चौराहे शहीद वीर नारायण चौक से लेकर अम्बिकापुर मार्ग स्थित न्यू बस स्टैंड से लेकर गोमती पेट्रोल पंप तक दूकानदारों द्वारा अपनी दुकान से 15 से 20 फिट आगे अतिक्रमण कर रखा है साथ ही दुकानदारो द्वारा फ्लेक्स होर्डिंग को सड़क के किनारे से लगाकर रखे हुए हैं। सड़क की चौड़ाई 15 फिट है और बाकी जगह पार्किंग व पैदल चलने वालों के लिए होता हैं लेकिन सड़क की किनारे तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सामानों को रखकर डिस्पले किया जाता है। जिसकी वजह से पार्किंग की जगह लोग अपने चार पहिया वाहनों को सड़क पर ही जगह देखकर खड़ा कर देते हैं। मुख्यमार्ग की चौड़ाई कम होने तथा सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर देने से न्यू बस स्टैंड में रोज़ाना जाम की स्थिति बनी रहती है। न्यू बस स्टैंड के पास ही कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी नजदीक होने से यदि जाम लगता है तो एम्बुलेंस वाहन भी जाम में फंस जाती है और उसे इंतजार करना पड़ता है। दुकानदार अपनी दुकानों में बैठकर केवल तमाशा ही देखते रहते है।
अतिक्रमण पर कार्यवाही न होने से दुकानदारों के हौसले बुलंद
जब इस विषय पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया जाता है तो उनके द्वारा यह कहा जाता है कि एक दो दिन में इस पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन केवल मौखिक रूप कार्यवाही की बात कहकर कार्यवाही करना भूल जाते हैं। वहीं प्रशासन का अमला भी यहां से गुजरता है लेकिन केवल यह सब देखकर भी वे केवल मूकदर्शक ही बने रहते हैं। न्यू बस स्टैंड में मुख्यमार्ग पर दुकानदारों द्वारा इस तरह से अतिक्रमण किया गया है कि सड़क पर रोजाना जाम लगना स्वाभाविक है और कार्यवाही नही किये जाने से दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।
न्यू बस स्टैंड में छोटे व्यवसायीयों की भरमार
कटघोरा न्यू बस स्टैंड का हाल भी बेहाल है। बस स्टैंड के दोनों रास्तों पर छोटे व्यवसायी जैसे चाय दुकान, फल दुकान, छोटे होटल या नास्ता सेंटर व अन्य व्यवसायी अपनी दुकान बेतरतीब लगाने से आने जाने वाली बसों को बस स्टैंड के भीतर जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बसों के बाहर निकलने में मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। नगर पालिका द्वारा इन छोटे दुकानदारों को लिए एक सुनिश्चित स्थान भी नही मुहैय्या करा पा रहा है। पूर्व में पूर्व CMO द्वारा चौपाटी की योजना तैयार तो की गई लेकिन वो भी अब ठंडे बस्ते में चली गई। इस ओर नगर पालिका बिल्कुल भी ध्यान नही दे रही है।
नो एंट्री के बाद भी घुस रहे शहर के भीतर भारी वाहन
जिला प्रशासन द्वारा कटघोरा नगर में 24 घण्टे का नो एंट्री लगाया गया है लेकिन इसका पालन भी कटघोरा नगर में नही हो रहा है। कटघोरा के भीतर भारी वाहनों के आवागमन से भी नगर में दर्घटना का खतरा बना रहता है और जाम लगने का मुख्य कारण यह भी बन रहा है। शहर के भीतर भारी वाहन न आये इसके लिए कटघोरा सुतर्रा से बायपास का निर्माण किया गया है लेकिन उसके बावजूद भी भारी वाहन शहर के भीतर प्रवेश कर रहे हैं। प्रशासन को अपने नो एंट्री की समय सीमा में संशोधन करते हुए रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों के आवक़्गमन में छूट देंने के साथ बाकी समय नो एंट्री लगाने का आदेश करें और नो एंट्री के पालन कराने के लिए भी नगर पालिका या पुलिस प्रशासन को निर्देशित करें। ताकि शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सके।
दुकानदारों के अतिक्रमण का कब चलेगा दुकानदारों के बुलडोजर
कटघोरा नगर पालिका व प्रशासन के इस रवैय्ये से नगर के लोग खासे परेशान है। लेकिन इन सबके बावजूद नगर पालिका परिषद कटघोरा व प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है।