कोरबा/पाली तानाखार 16 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान को महज़ कुछ ही घण्टे शेष बचे है। सभी पार्टी कार्यकर्ता व प्रत्याशी अपना डोर टू डोर प्रचार करने में लगे हुए है। साथ ही बूथ कार्यकर्ताओं की तैयारी को लेकर भी जायज़ा प्रत्याशी निरंतर ले रहे है। इसी बीच कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बतादें की पाली तानाखार विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके बीती रात वे ग्रामीण क्षेत्र में बूथ कार्यकर्ताओं की तैयारीयों का जायज़ा लेकर अपनी गाड़ी से वापस लौट रहे थे इसी बीच पसान थान्तर्गत क्षेत्र के मेरई जंगल की ओर से लौटते वक्त गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अंधेरे में सड़क पर खड़े थे और वे सभी लाठी, डंडा व टंगिया से लैस थे। बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके की गाड़ी न CG 04 A 6333 जब वहां से गुजर रहे थे उसी वक्त सभी गोंगपा कार्यकर्ता सड़क के बीच मे अपनी स्कार्पियो को खड़ा कर रामदयाल उइके की गाड़ी को रोक लिया।
बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके जब गाड़ी से नीचे उतरे तो सभी गोंगपा कार्यकर्ताओ ने उन्हें घेर लिया और अभद्र गाली गलौज करते हुए उन्हें मारने की धमकी दी। साथ ही बूथ कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले खर्चे के पैसा का वीडियो बनाने लगे। बतादें की इस वक्त पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में उत्तरप्रदेश व झारखंड से गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे हुए है। गोंगपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके को धमकाते हुए लगभग 3 घंटो तक बंधक बनाकर रखा। इस घटना की खबर फैलते ही BJP कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया। इस घटना के बाद पसान पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब जाकर बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके को सुरक्षित गोंगपा के चंगुल से पुलिस ने छुड़ाया। वही इस घटना में गोंगपा के कार्यकर्ताओं की जो पहचान हुई उसमें ग्राम बेतलो निवासी शिवराम मार्को, बंधापारा निवासी महावीर मरपच्ची, उमेद सिंह, लहंगा बहरा निवासी रघुनाथ, पसान निवासी मुकेश पोया, उदय, विशाल, तिलक, प्रफुल्ल, शिव श्याम, विष्णु आयाम, जिराखन, केश्वर, सत्यनारायण, पुटी पखना निवासी चंद्र प्रताप, अंगद आयाम शामिल थे।
फिलहाल इस बड़ी घटना को लेकर बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके ने इस घटना लिखित शिकायत पसान थाना में दी है और पसान थाना ने लिखित शिकायत पर आगे की कार्यवाही कर रही है। बतादें गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी इसके पूर्व कुछ दिन पहले तानाखार में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। विधानसभा चुनाव को लेकर अक्सर गोंगपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में अपनी दहशत बनाने का प्रयास किया जाता रहा गया है। इसके पूर्व भी गोंगपा द्वारा की गई बड़ी घटनाओं से लोग भलीभांति वाकिफ भी हैं।