कोरबा/पाली तानाखार ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : दिवाली की खुशियों में चुनाव त्यौहार के उल्लास ने चार चांद लगा दिया हैं। चुनाव में जीत के लिए नेताओं में भी जबर्दस्त जुनून है। संबंधित क्षेत्र का ऐसा कोई कोना नहीं छूट रहा है, जहां तक नेता न पहुंच पा रहे हों। इसी बीच कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके सुबह-शाम दौरा और जनसंपर्क कर रहे हैं। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ भी लगातार उनके साथ चल रही है।
पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके ने गुरुवार को सुबह सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ भाजपा मंडल पाली क्षेत्र का धुआंधार दौरा किया। जनसंपर्क की शुरुआत उन्होंने ग्राम पंचायत जमनीमुड़ा से की। इस बीच उत्साही समर्थकों ने जगह-जगह श्री उइके का स्वागत किया। फूलमाला पहनाई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके ने कहा, इस बार महिलाएं खुलकर कमल छाप को वोट देने वाली हैं। भाजपा के घोषणा पत्र में मोदीजी ने जो गारंटी दी हैं, उसमें हर महिला को सालाना 12000 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, बेटी के जन्म में 1.50 लाख रुपए जमा कराने जैसे वायदों से महिलाओं का भारी जनसर्मथन मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के अपने-अपनो से मुलाकात होने से मैं बेहद आनंदित तो हूं ही, धन्य भी हो रहा हूं। चुनाव के लिहाज से मैं आप सबसे एक और बात साझा करना चाहता हूं कि, विकास के दृष्टिकोण से लक्ष्य काफी बड़ा है और इसे पूरा करने के लिए जनता का आशीर्वाद मिलना आवश्यक है, जिसमें आप सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
सुबहः इन क्षेत्रों में पहुंचे उइकेजी…
बताते चलें कि भाजपा प्रत्याशी राम दयाल उइके ने आज पाली ब्लॉक के इन ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क किया, उन्होंने जनसम्पर्क की शुरुआत ग्राम पंचायत जमनी मुड़ा से इसके बाद सिलयारी, रंगोले, नुनेरा, टेढोचुआं, धौराभाठा, करतली, रामतला, सरई पाली, बकमुड़ी, पोटापानी तथा सेंदीपानी में जाकर समापन किया।