कोरबा/पाली तानाखार 9 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के 50 से अधिक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्हें बीजेपी के पाली तानाखार विधानसभा प्रत्याशी रामदयाल उइके ने पार्टी ज्वॉइन करवाई है। पाली तानाखार विधानसभा की राजनीति में हुए इस बड़े उलटफेर के बाद कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है। एक ओर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व लगातार वोटरों को साधने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर इस बड़े झटके के बाद जिले की सियासत भी गरमा गई है।
सत्ताधारी दल कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले लगातार अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण पार्टी के कई कार्यकर्ता और जाने-माने चेहरे पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है। पाली तानाखार विधानसभा में चुनाव के कुछ दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम लेपरा में अपने सघन जनसम्पर्क के दौरान सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई।