कोरबा/पाली तानाखार 6 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र मोदी गारंटी योजना को लेकर आज पाली तानाखार विधानसभा प्रभारी बृजेन्द्र शुक्ला ने प्रेसवार्ता ली। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री शुक्ला ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किए जन घोषणा पत्र में गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा और बच्चों के चहुंमुखी विकास और प्रदेश को समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने के लिए घोषणा पत्र तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र बनाने के लिए प्रदेश के 90 विधानसभा स्तर तक के आम जनता के समीप पहुंचकर, उनके मन के बात को एकत्रित कर घोषणा पत्र बनाया गया है। छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। किसानों के 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान को 31 सौ रुपए की दर से खरीदे जाएंगे। ताकि उनको आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न बनाए जा सके। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इसे ‘मोदी की गारंटी 2023’ नाम दिया गया है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि हर परिवार को 10 लाख तक मुफ़्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुफ्त लोन दिया जाएगा। साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
श्री शुक्ला ने बताया कि घोषणा पत्र के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चरणपादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी। भूमिहीन मज़दूरों को 10000 की सहयोग राशि जी जाएगी। CGPSC में पारदर्शिता लाएंगे. ये परीक्षा भी UPSC की तर्ज पर होगी. PSC घोटाले की जांच कराई जाएगी। स्टेट कैपिटल रीजन का निर्माण किया जाएगा। विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने के लिए 500 रुपये की सहायता दी जाएगी।
प्रेसवार्ता में विजेंद्र शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, 22 जनवरी को पीएम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का रिकॉर्ड है कि घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं, एक संकल्प होता है। हमने छत्तीसगढ़ को बनाया था, क्योंकि वो हमारा संकल्प था। 15 साल तक रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सरकार चलाई। अभी 5 साल कांग्रेस की सरकार रही। अब जनता सरकार बदलने वाली है। हमने बीमारू राज्य की श्रेणी से छत्तीसगढ़ को निकाला। लेकिन कांग्रेस की सरकार फिसड्डी साबित हुई है।
प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा प्रभारी बृजेंद्र शुक्ला ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लहर है और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। पाली तानाखार प्रत्याशी राम दयाल उइके इस बार पाली तानाखार विधानसभा चुनाव जीत रहे है। रामदयाल इससे पहले भी वे इस विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं, भले ही पार्टी अलग थी, लेकिन रामदायल उइके क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं और निश्चित रूप से इस बार इसका लाभ मिलेगा। कांग्रेस के भ्र्ष्टाचार से आम जनता त्रस्त हो चुकी है और अब जनता बदलाव के मुड़ पर है। इस बार कोरबा जिले की चारो विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में आ रही है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पाली तानाखार विधानसभा में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से बृजेन्द्र शुक्ला पाली तानाखार विधानसभा प्रभारी , बिंदेश्वर साहनी प्रदेश कार्यकारी बिहार, संजय भावनानी विधानसभा संयोजक, अजय जायसवाल सह संयोजक, मण्डल अध्यक्ष पाली रोशन सिंह ठाकुर, मण्डल चुनाव सह संचालक प्रयाग नारायण शांडिल्य, पाली तानाखार विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, मीडिया सह प्रभारी विककी अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी राजा डिक्सेना के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।