कोरबा/पाली तानाखार 3 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। वही आज दुलेश्वरी सिदार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहीं। वहीं आज पाली तानाखार विधानसभा के बीहड़ वनांचल ग्राम मोरगा, पूटा, मदनपुर, पतुरियाडांड, गिद्दमूड़ी, अरसियां, उचलेंगा, ख़िरटी, धजाक, केंदई तथा टिहरीसरई पहुंची, जहां उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा की पाली तानाखार विधानसभा की धरती में हमेशा सत्य की जीत हुई है। इस बार भी सत्य को जीताना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाना है और भाजपा को एक बार फिर सत्ता से बाहर करना है। बता दे कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण, महिलाओं, किसानों व युवाओं से मुलाकात कर रही हैं। वही, उनसे मुलाकात के लिए क्षेत्र में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। श्रीमती सिदार स्वयं एक किसान की बेटी हैं व किसानों का दर्द अच्छे से समझ सकती हैं। यही कारण है कि भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए वह सीधा-सीधा संपर्क कर रहीं हैं। जनता भी अपना समर्थन काँग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार को दे रही है।
इसके साथ ही पाली तानाखार विधासनसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अन्य नेता कार्यकर्ता भी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। आज पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पोंडी उपरोडा ब्लॉक में सघन जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार के साथ पोंडी उपरोडा ब्लॉक अध्यक्ष अशमेर सिंह पोर्ते, सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा,बब्बू खान,हसम खान , राघेश्म ,मनोज लकड़ा , रंजन बिझवार ,जनपद सदस्य विजय दुबे, युवा कांग्रेस नेता आयुष सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, राकेश कंवर, गजेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र पोर्ते, शिवा जायसवाल तथा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।