कोरबा/पाली तानाखार 31 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति दुलेश्वरी सिदार ने आज 31 अक्टूबर को अपने चुनाव प्रचार के दौरान विधानसभा के पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम तुमान, रावा, काँसामार, बनखेता, बरभांटा, नगोई, केसलपुर, मुकुआ में धुआंधार जनसंपर्क किया।
चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान जहां भी जिस क्षेत्र में प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार का काफिला पहुंच रहा हैं वहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के द्वारा आत्मियता के साथ स्वागत सम्मान किया जा रहा हैं। प्रचार प्रसार अभियान के दौरान भारी जनसमर्थन कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सिदार को मिलते दिख रहा है। श्रीमती दुलेश्वरी सिदार के जनसंपर्क अभियान के दौरान पहुंचते ही लोगों का जन सैलाब उमड पड़ रहा है और युवाओं के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों और खासकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तो वही कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने आम जनता को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा रही है।
महिलाओं के साथ मिलकर दुलेश्वरी सिदार ने काटा खेतो में धान
पाली तानाखार विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार आज जनसंपर्क के दौरान जब ग्राम पंचायत बरभांटा व नगोई पहुंची तो इस बीच खेतों में धान कटाई करती महिलाओं को देखा तो उनका काफिला कुछ देर के लिए रुक गया और श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने खेतों में धान काट रही महिलाओं से मिला और उनसे मिलकर मतदान करने की अपील की साथ ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर खेतों में धान भी काटा। यह देख वहां उपस्थित महिलाओं में खुशी देखी गई और महिला प्रत्याशी के समर्पण भाव को देख महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर जीतने के लिए अग्रिम बधाई दी।
पोंडी उपरोडा ब्लॉक के सघन जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार के साथ एल्डरमेन सुरेश गुप्ता, पोंडी उपरोडा ब्लॉक अध्यक्ष अशमेर सिंह पोर्ते, सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा, जनपद सदस्य विजय दुबे, आयुष सिंह, अरविंद गुप्ता,गुरमिंद दास मंहत , तथा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।