कोरबा/कटघोरा 21 अक्टूबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में बगावत थमने का नाम नही ले रहा हैं। प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद राज्य के अनेक विधानसभाओं में प्रत्याशियों के नाम को लेकर विरोध चालू हो गया है। पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने दुलेश्वरी सिदार को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसे लेकर इस विधानसभा से दावेदारी कर रहे नेताओं ने बगावत शुरू कर दी है। यहां से कांग्रेस की दावेदारी कर रहे सतगढ़ कंवर समाज के अध्यक्ष व सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक छत्रपाल सिंह कंवर ने कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर कर्तव्य हुए बताया कि पार्टी में वर्षो से कार्य करते आ रहे है लेकिन पार्टी ने उन्हें एक बार भी मौका नही दिया है।
छत्रपाल सिंह कंवर ने कहा कि वे पाली तानाखार विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने इशारे इशारे में कह दिया कि वे जोगी कांग्रेस का दामन थाम सकते है और जल्द ही जोगी कांग्रेस से टिकट मिकने की उम्मीद है और पाली तानाखार विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाली तानाखार विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। हालाकि उनको उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी एक अच्छे चहरे को टिकट देगी तो पुनः कांग्रेस का ही विधायक चुनेंगे पर जब नाम सामने दुलेश्वरी सिदार का आया तब यहां के लोग फिर से नाराज़ नजर आ रहे है।
पाली तानाखार में कंवर समाज की संख्या दूसरे स्थान पर है, पर यहां से कंवर समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला। कुछ दिनों पहले समाज के लोगों ने बैठक कर समाज से प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी थी और छत्रपाल सिंह कंवर का नाम आगे किया था। साथ ही कहा था कि यदि पार्टी टिकट नहीं देगी, तो समाज अपना प्रत्याशी उतारेगा। समाज के दबाव के बाद भी टिकट नहीं मिल सकी। अब देखना यह है कि जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ने का मन बना चुके छत्रपाल सिंह कंवर को कंवर समाज का इस चुनाव में क्या भूमिका रहती है।